Jharkhand: देवघर में हर साल श्रावण में श्रद्धालुओं की लगती है लाखों की भीड़ | Voice of Bharat
#deoghar #jharkhanddeogharairport #jharkhanddeogharmodi
वैद्य-वैद्य-महावैद्य वैद्यनाथ नमोस्तुते। योगि योगि महायोगि योगेश्वर नमोस्तुते।।
झारखंड में विराज बाबा वैद्यनाथ को आत्मज्योर्तिलिंग कहते हैं,जम्बू द्वीप वर्त्तमान भारत देश में जो द्वादस ज्योर्तिलिंग हैं उनकी महिमा जितनी है उन्ही के समान भाव यह आत्मज्योर्तिलिंग भी हैं, देवघर हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल में से एक है.देवघर को 'बाबाधाम' नाम से भी जाना जाता है. हर साल सावन में यहाँ लाखों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है... यहाँ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से तीर्थयात्री और पर्यटक आते रहते हैं.